jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर के प्रयास के बदौलत स्ट्रीट लाइट को बदलवाया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
आज दिनांक 14 10 2024 को मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर के पिछले 6 महीने के अथक प्रयास के बदौलत आज गुरुद्वारा रोड में गुरुद्वारा साहिब के सामने की स्ट्रीट लाइट को बदलवाया गया जो पिछले लगभग 6 महीने से बंद पड़ी थी ।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
जिसके लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा था पर संभव नहीं हो पा रहा था , पिछले दिनों पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के गुरुद्वारा रोड मानगो में नई रोड के शिलान्यास के आगमन पर प्रधान इंदर सिंह इंदर द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया और पिछले दिनों गुरुद्वारा रोड में हुई विभिन्न छिनतई की घटनाओं से अवगत भी कराया और गुरुद्वारा साहिब आने जाने वाली संगत को हो रही परेशानी के बारे में भी बताया जिसे सुनते ही मंत्री जी द्वारा इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए तत्काल ठीक करने का आदेश संबंधित व्यक्ति को दिया गया ।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
मंत्री जी का आदेश की पालना करते हुए विधायक प्रतिनिधि रवि शंकर जी द्वारा पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर के साथ मिलकर नई स्ट्रीट लाइट लगवाई गई जिससे अब आने जाने वालों लोगों को हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सका। इस कार्य के लिए छेत्र के लोगों ने मंत्री बन्ना गुप्ता जी, पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर जी एवं रवि शंकर जी का धन्यवाद किया।
सम्बंधित खबरें


