jamshedpur-साकची थाना शांति समिति द्वारा नए थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी को बुक्के एवं शाल देकर स्वागत किया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
साकची थाना शांति समिति द्वारा आज साकची थाना परिसर में नए थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी को बुक्के एवं शाल देकर स्वागत किया गया तथा निवर्तमान थाना प्रभारी श्री संजय कुमार जी को भी बुक्के एवं शाल देकर ससम्मान विदाई दी गई
इसके अलावा सी०सी०आर० डीएसपी श्री मनोज ठाकुर जी को भी बुक्के एवं शाल देकर उनका स्वागत किया गया श्री संजय कुमार जी के कार्यकाल की सभी शांति समिति सदस्यों ने सराहना की तथा नए प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी को शांति समिति द्वारा आश्वस्त किया गया की शांति समिति हर कार्य में पूर्ण रूप से आपका सहयोग करेगी सम्मानित करने वालों में सरदार परमजीत सिंह काले, सोनू राजा खान, अंकित जवानपुरीया, जूस्को लैंड डिपार्मेंट के श्री राजीव कुमार जी,तेज प्रताप पांडे,सरदार हरविंदर सिंह, सुनील कुमार देबुका, विकास दुबे, मनीष कुमार शर्मा, मुन्ना खान, कमर भाई, शांतनु बोस, संजीव कुमार वर्मन आदि शामिल थे ।
सम्बंधित खबरें