jamshedpur-गुरदर्शन को निकला 150 लोगों का जत्था, स्टेशन पर दी गई गर्मजोश रवानगी,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
गुरदर्शन को निकला 150 लोगों का जत्था, स्टेशन पर दी गई गर्मजोश रवानगी
सीजीपीसी के पदाधिकारियों ने गुरदर्शन के लिए जमशेदपुर से निकले लगभग 150 श्रद्धालुओं को गर्मजोश रवानगी दी। सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बोले सो निहाल सतश्री अकाल के उद्घोष के साथ तीर्थयात्रियों को रवानगी दी गई।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
स्टेशन पर मौजूद सीजीपीसी के पदाधिकारियों में चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलवा महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, अमरीक सिंह, दमन सिंह, सुरेंद्र सिंह छिंदे, सुरेंद्र पाल सिंह, हर्षपाल सिंह समेत राजनीतिक पार्टी से दिनेश कुमार और सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया भी रवानगी देने पहुंचे।सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया और उन्हें जलपान की सेवा पहुंचाई गई। भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा प्रायोजित तीर्थयात्रा सोमवार को रात 9:00 बजे जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना हुई, जो दिनांक 16 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचेगी।
डेढ़ सौ श्रद्धालुओं का जत्था श्री गुरु रामदास जी की पावन धरती के दर्शन करने के बाद तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर में दर्शन करने के लिए रवाना होगा उपरांत श्री मणिकरण साहिब हिमाचल प्रदेश के दर्शन करते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के दर्शन करते हुए जमशेदपुर वापस लौटेगा।
सम्बंधित खबरें