jamshedpur- ‘एक व्यक्ति एक वोट’ वाले ऐतिहासिक फैसले के लिए साकची की संगत ने किया भगवान सिंह का अभिनन्दन,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
‘एक व्यक्ति एक वोट’ वाले ऐतिहासिक फैसले के लिए साकची की संगत ने किया भगवान सिंह का अभिनन्दन
सीजीपीसी द्वारा लिए गए ‘एक व्यक्ति एक वोट’ वाले ऐतिहासिक फैसले के बाद निर्णय की चहुंओर चर्चा और प्रशंसा होनी शुरू हो गयी है इसी कड़ी में सोमवार को साकची के संगत स्वरुप एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान भगवान सिंह से मुलाकात कर उनका इस फैसले के लिए जोरदार अभिनन्दन किया।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
https://dailydose24x7.co.in/jamshedpur-sakchi-sangat-congratulated-CGPC-FOR-THE-historic-decision-of-one-person-one-voteसीजीपीसी कार्यालय पहुंचे संगतस्वरूप साकची परिक्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया और उनके द्वारा लिए गए फैसले के लिए सीजीपीसी की भूरी भूरी प्रशंसा की। भगवान सिंह कहा कि वे संगत की सेवा लिए यहाँ बैठे हैं और संगत और समाज हित में कड़े से कड़े फैसले लेने में वे नहीं कतरायेंगे। साकची के प्रतिनिधिमण्डल में मुख्यरूप से हरदयाल सिंह, शमशेर सिंह सोनी, सुखविंदर सिंह निक्कू, सुखविंदर सिंह काकू, सन्नी सिंह, बीर सिंह, करतार सिंह, मोनी सिंह समेत अन्य शामिल थे।
सम्बंधित खबरें