jamshedpur-सिख बुजुर्ग कश्मीर सिंह का अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न हुआ, know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

5 वर्षों से मानगो गुरुद्वारा में गुमनाम जिंदगी गुजारने वाले सिख बुजुर्ग कश्मीर सिंह का अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जमशेदपुर I पंiच वर्षों से मांनगो गुरुद्वारा में गुमनाम जिंदगी गुजारने वाले सिख बुजुर्ग कश्मीर सिंह का मांनगो गुरुद्वारा कमेटी के सौजन्य से अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर गुरु के अटूट लंगर का भी प्रबंध किया गया इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने 5 वर्षों तक लगातार इस बुजुर्ग की सेवा, संभाल, इलाज ,खान, पान, रहन-सहन मानगो कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह जो कि वर्तमान में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के भी प्रधान है उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए शारीरिक रूप से हीरा सिंह द्वारा इस बुजुर्ग को नहलाने धुलाने एवं अन्य सेवा करने के लिए सिख समाज की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया.

jamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि 5 वर्ष पूर्व यह बुजुर्ग सिख एमजीएम अस्पताल के निकट सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया था और मेरे द्वारा मानगो कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को बताया तो वे उस बुजुर्ग को उठाकर मानगो गुरुद्वारा ले गए और लगातार 5 वर्षों तक उनकी देखभाल की कुछ दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो गई उनका दाह संस्कार भी मानगो स्वर्णरेखा घाट में करवाया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि बुजुर्ग कश्मीर सिंह की देखभाल एवं व्यवस्था मैंने अकेले नहीं मेरी पूरी टीम ने की है मैंने गुरुओं के दिखाएं रास्ते पर चलने का प्रयास किया है
हीरा सिंह ने कहा कि हमारे प्रेरणा स्रोत भगवान सिंह रहे हैं उनके अच्छे नजरिया अच्छा माहौल के कारण ही मैं इन बुजुर्ग की सेवा 5 सालों तक कर सका

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं मांनागो गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हीरा सिंह को शॉल एवं सोरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर सीजीपीसी के उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर कुलविंदर सिंह पन्नू सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू पप्पू सिंह अमृतपाल सिंह जसवंत सिंह जस्सू सुखवंत सिंह सुक्कू सुरेंद्र सिंह शिंदे गुरचरण सिंह विकी हरदीप सिंह दीपी आदि कई अन्य लोग शामिल थे.


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *