jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने निशान सिंह को दीं शुभकामनाएं।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
उन्होंने कहा कि सरदार निशान सिंह गुरु महाराज के प्रति समर्पित भाव से बिना किसी निजी स्वार्थ के गुरु घर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। जोकि सराहनीय कदम है।

सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने कहा कि सरदार निशान सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गुरुद्वारा साहिब में विकास के कई कार्य किए। जिसमें सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब में बिजली बचत के लिए सोलर सिस्टम को स्थापित करवाया। बताया गया है इससे गुरुद्वारा कमेटी को हर महीने लगभग 40 से 50 हजार रुपये की बचत हो रही है। इसके अलावा दरबार हॉल का सौन्दर्यीकरण करवाया गया। और अब बाबा बुढ्ढा जी निवास का निर्माण करवा कर ग्रंथी एवं रागी सिंह को जो सौगात दी है। वह एक सराहनीय कदम है। इसकी तारीफ की जानी चाहिए।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
please read this