jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने निशान सिंह को दीं शुभकामनाएं।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

उन्होंने कहा कि सरदार निशान सिंह गुरु महाराज के प्रति समर्पित भाव से बिना किसी निजी स्वार्थ के गुरु घर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। जोकि सराहनीय कदम है।

jamshedpur

सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने कहा कि सरदार निशान सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गुरुद्वारा साहिब में विकास के कई कार्य किए। जिसमें सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब में बिजली बचत के लिए सोलर सिस्टम को स्थापित करवाया। बताया गया है इससे गुरुद्वारा कमेटी को हर महीने लगभग 40 से 50 हजार रुपये की बचत हो रही है। इसके अलावा दरबार हॉल का सौन्दर्यीकरण करवाया गया। और अब बाबा बुढ्ढा जी निवास का निर्माण करवा कर ग्रंथी एवं रागी सिंह को जो सौगात दी है। वह एक सराहनीय कदम है। इसकी तारीफ की जानी चाहिए।


jamshedpur-हरविंदर सिंह मंटू साकची गुरुद्वारा के प्रधान बने.


jamshedpur-विश्व मोटरसाइकिल दिवस पर विशेष.


jamshedpur-सीजीपीसी ने जमशेदपुर में रचा काला इतिहास, तानाशाही की सभी हदें पार: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के ट्रस्टी रंजीत सिंह ने वोटर लिस्ट पर दिया स्पष्टीकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *