jamshedpur-रोजगार है अहम मुद्दा – जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु,know more about it.

jamshedpur

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस जनसंपर्क अभियान के तहत वह एग्रिको, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसा नगर आदि इलाके में गए। सौरभ विष्णु अपनी बाल्टी लेकर गए और लोगों को दिखाकर बताया कि यह उनका चुनाव निशान है। इसी पर मोहर लगाकर उनको जिताना है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जिधर जिधर सौरभ विष्णु गए जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया और कहा कि वह सौरभ विष्णु को ही जिताएंगे। सौरभ विष्णु ने लोगों को बताया कि रोजगार उनका अहम मुद्दा है। क्षेत्र में जाते हैं तो कई लोग मिलते हैं और बताते हैं कि उन्हें रोजगार नहीं मिला है। वह परेशान रहते हैं। इसलिए सौरभ विष्णु ने कहा कि वह विधायक बनने के बाद रोजगार के मुद्दे को लेकर प्राथमिकता के आधार पर समस्या को हल करने में जुड़ेंगे। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और क्षेत्र में साफ सफाई का भी मुद्दा उठाएंगे। सौरभ विष्णु ने कहा कि अगर वह विधायक बनेंगे तो साफ सफाई का पूरा सेटअप तैयार किया जाएगा।

कहीं पर गंदगी होगी तो लोग उनके विधायक कार्यालय में फोन करेंगे। इसके बाद वह नगर निकाय को फोन कर फौरन साफ सफाई कराएंगे। सौरभ विष्णु का कहना है कि क्षेत्र में साफ सफाई होती है तो इसका धनात्मक असर होता है। सौरभ विष्णु का कहना है कि वह मालिकाना हक की समस्या को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में केस किया है और उनके अधिवक्ता इस लड़ाई को लड़ कर अंजाम तक पहुंचाएंगे और लोगों को मालिकाना हक दिलाने का काम किया जाएगा। सौरभ विष्णु ने कहा कि अभी तक जो भी विधायक रहे हैं वह सिर्फ अपनी जेब भरते रहे हैं। जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं था।

इसे भी पढ़ें।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *