jamshedpur-11 नवंबर के अपराह्न 05:00 बजे से 13 नवंबर अपराह्न 05:00 बजे तक जिला में ड्राई डे घोषित, know more about it.

jamshedpur

11 नवंबर के अपराह्न 05:00 बजे से 13 नवंबर अपराह्न 05:00 बजे तक एवं 23 नवंबर को जिला में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित

पूर्वी सिंहभूम जिला में 13 नवंबर को मतदान दिवस निर्धारित है। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकरी श्री अनन्य मित्तल द्नारा उत्पाद अधिनियम की धारा 26 में प्रदत्त शक्तियों के तहत, पूर्वी सिंहभूम जिला में दिनांक 11.11.2024 के अपराह्न 05:00 बजे से दिनांक 13.11.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक एवं मतगणना तिथि दिनांक 23.11.2024 को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है ।

(1) मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली अड़तालीस घंटे की अवधि के दौरान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, किसी होटल, भोजन, पाठशाला दुकान में अथया किसी अन्य लोक या प्राइवेट स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा।

(2) कोई भी व्यक्ति, जो उपधारा (1) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा वह कारावास से जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो दो हजार रुपये तक का हो सकेगा, या दोनों से दण्डनीय होगा ।

(3) जहाँ कोई व्यक्ति इस धारा के अधीन किसी अपराध के लिए सिद्धदोष ठहराया जाता है, वहाँ स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ, जो उसके कब्जे में पाए जाएं, अधिहरण के दायी होंगे और उनका व्ययन ऐसी रीति से किया जाएगा जो विहित की जाए ।

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *