jamshedpur-प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व वाली सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी के 2 वर्ष पुरे।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह जिन्हें 3 साल के सीजीपीसी प्रधान के रूप में मनोनीत किया गया था। आज उनके कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर उन्हें सिख समुदाय के लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।
सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समाज के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किये गए। जिसे लेकर स्थानीय सिख संगत काफी संतुष्ट है। उनके पिछले दो सालों के कार्यशैली और काम करने के तरीके से स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां और उनके पदाधिकारी भी तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि सरदार भगवान सिंह इसका श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हैं। उनका कहना है कि अगर टीम में सभी सदस्य समर्पित भावना और निस्वार्थ भाव से काम करें तो हरेक कार्य सफल होता है।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने एक समारोह के दौरान मौजूदा कमेटी की तारीफ करते हुए कहा कि कभी समय था कि सीजीपीसी में दस हजार का फंड भी नहीं होता था। लेकिन आज सीजीपीसी बड़ी से बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। जिसमें श्री गुरु राम दास भलाई केंद्र एवं सिख विजडम एकेडमी प्रोजेक्ट प्रमुख है।कमेटी के दफ्तर में आने वाले सभी जरुरतमंद सिख परिवारों की आर्थिक मदद की जा रही है। कभी कभी तो जमशेदपुर शहर के बाहर से भी सिख परिवार जमशेदपुर के सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मदद के लिए आते हैं। तो उन्हें भी निराश नहीं किया जाता।
जमशेदपुर शहर की सिख संगत का मानना है कि सरदार भगवान सिंह सीजीपीसी से संबंधित किसी भी काम को अपने घर का काम समझ कर करते हैं। जो कि उनके समर्पण भाव को दर्शाता है।
आज सरदार भगवान सिंह के सीजीपीसी प्रधान पद पर रहते हुए 2 साल सम्पूर्ण होने पर उनके द्वारा पिछले दो सालों से कर रहे सेवाओं की बधाई के तौर पर डेली डोज़ न्यूज़ 24×7 द्वारा यादगारी के तौर पर कुछ पुरानी तस्वीरें प्रस्तुत की जा रहीं हैं।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
WHILE FILLING PRESENCE IN THE ADMINISTRATION
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इन दो सालों के दौरान उनके जीवन में ये दुखद घटना भी घटी।