jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार समागम आज।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह के स्थान पर आज शाम रहिरास साहिब के पावन पाठ के उपरांत ठीक 6:45 बजे से 7:45 बजे तक विशेष दिवान सजाया जाएगा। जिसमें साक्ची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी पंजाब से आये हुए भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण कथा करेंगे।
इस संबन्ध में गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सप्ताह भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण संगत को आगामी लोहड़ी एवं माघी पर्व के बारे में अवगत करायेंगे।
इस बारे में संवाददाता ने भाई अमृतपाल सिंह मन्नण से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि सिखों में लोहड़ी पर्व को मनाने को लेकर काफी उत्सुकता रहती है। लेकिन इस पर्व मनाते हुए सिख संगत में बहुत से मनमत किये जाते हैं। दर असल सिखों में माघ महीने की संगराद का महत्व है। जोकि इस महिने की 14 तारीख को है।आज के कथा में लोहड़ी पर्व एवं माघी पर्व के बारे मे संगत को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने सयुंक्त रुप से इलाके की संगत से अपील करते हुए कहा कि इस बार गुरमत के अनुसार लोहड़ी पर्व मनाने की जानकारी लेने के लिए समयानुसार गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।