jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप।know more about it.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप।

जमशेदपुर: आज संग्राद के पावन मौके पर जमशेदपुर शहर के बिरसानगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने संवाददाता को बताया कि ये फ्री मेडिकल कैंप नर्स श्रीमती गुड़िया सिंह BAC Medical के सहयोग से लगाया गया। जिसमें लगभग 150 से 200 के सभी वर्गों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने बताया कि लोगों में इस कैंप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। ठंड का मौसम होने के बावजूद लोग सुबह 7:30 बजे ही चेक अप करवाने के लिए पहुँच गए।इस मेडिकल कैंप में मुख्यतः ब्लडप्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की गयी।

jamshedpur

हालांकि इस मेडिकल कैंप का आयोजन पहली बार किया गया था। लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ये मेडिकल कैंप प्रत्येक महीने संग्राद के दिन सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लगाया जाएगा।
कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने बताया कि इस मौके पर संगत के लिए चाय- नाश्ता एवं मीठे चावल का प्रबंध संगत के सहयोग से किया गया था।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें मुख्य रूप से प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन,अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, हीरा सिंह, अजायब सिंह, सुखदेव सिंह, अनमोल सिंह, राजवीर सिंह एवं सभी कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.


jamshedpur-12 साल से अधिक चिटफंड किंग दीपक सिंह आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका.


big news-कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग.


jamshedpur-उपायुक्त द्वारा सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का आदेश.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *