Health- do yoga and stay healthy ,करें योग, रहें निरोग, know more about it.
1 min readHealth
daily dose news
करें योग, रहें निरोग
जमशेदपुर स्थित एग्रीको ट्रांस्पोर्ट मैदान में इन दिनों समर कैंप चल रहा है। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए तरह तरह के गेम इत्यादि सिखलाया जा रहा है।Jamshedpur Helth Awareness Association Agrico संस्थान द्वारा लगाए जाने वाले इस समर कैंप में लगभग 100 के करीब बच्चे शामिल हैं। यह कैंप 24 मई तक चलेगा।
इस कैंप में जमशेदपुर के योग गुरु सरदार मुखतार सिंह भी नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं।
योग गुरु सरदार मुख्तियार सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि 24 म ई तक चलने वाले इस शिविर में वह बच्चों को और उनके अभिभावकों को नि:शुल्क योग सिखाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में कोई भी आकर योग सीख सकता है।
बताते चलें कि योग गुरु सरदार मुख्तियार सिंह ये सेवा पिछले कई वर्षों से शहर के अलग अलग पार्कों मे जाकर करते रहते हैं।