September 9, 2024

jamshedpur sikh community-गुरदर्शन को निकली संगत का स्टेशन पर स्वागत,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur sikh community

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दर्शनों से लौटी संगत का टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची की और से स्वागत किया गया।


मंगलवार को तकरीबन डेढ़ सौ संगत कोरबा छत्तीसगढ़ गुरुद्वारा साहिब से वहां के मुख्य सेवादार सरदार अमृत सिंह की अगुवाई में तख्त श्री पटना साहिब के दर्शनों के लिए गई थी। इसमें कोरबा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार अमृत सिंह के अलावा सरदार जितेंद्र सिंह सरदार हरदीप सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, बीबी त्रिलोचन कौर, बीबी कोमल कौर बीबी अमरजीत कौर आदि शामिल थे।

साकची गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार सरदार निशान सिंह ने कोरबा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार अमृत सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया तथा संगत के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था एवं लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची एवं खालसा सेवादल की ओर से की गई। इसमें मुख्य रूप से साकची गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, सह-सचिव सरदार बलबीर सिंह, लंगर इंचार्ज सरदार दलजीत सिंह, उपाध्यक्ष सरदार मनोहर सिंह मीत्ते, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार सन्नी सिंह, सरदार सरदार हरप्रीत सिंह आदि शामिल थे।

Daily Dose News 24/7

Read this also!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *