bike rally-यातायात जागरूकता अभियान को लेकर बाईक रैली निकालेंगे एसपी,know more about it.
1 min readbike rally
सरायकेला-खरसावां:जिले के कप्तान डॉ बिमल कुमार आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं और अब वे यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय से लेकर कांड्रा टोल तक एक जन-जागरूकता अभियान रैली निकालने की तैयारी डॉ बिमल कुमार द्वारा की जा रही है.इस रैली में बाईक पर सवार ट्राफिक और जिला पुलिस के जवान हेलमेट लगाए और हाथों में तख्तियां लिए लोगों को यातायात जागरूकता का संदेश देते नजर आएंगे.
इसी सप्ताह के अंत में शनिवार की सुबह 11.00 से 12.00 बजे के बीच एसपी डॉ बिमल कुमार खुद बाईक चलाकर जिला मुख्यालय से डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ रैली का नेतृत्व करेंगे.यह रैली जिला मुख्यालय से शुरू होकर कांड्रा टोल पर आकर समाप्त होगी.
बताते चलें कि जिले में कुछ स्थानों पर लगातार सड़क दुघर्टनाएं हो रही हैं जिसको लेकर एसपी चिंतन कर रहे हैं कि लोगों को समय-समय पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.
Daily Dose News 24/7