jamshedpur sikh community-सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा की हुई बैठक,अमरीक सिंह को मिला समर्थन,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur sikh community

सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा की हुई बैठक,अमरीक सिंह को मिला सभी सभाओ का समर्थन,नगर कीर्तन की सेवा और सामाजिक कार्यो को लेकर रूप रेखा तैयार

आज दिनांक 1.11.23 को सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह की अध्यक्ष ता में साकची स्तिथ सेंट्रल गुरुद्वारा के कार्यालय में हुई!


सर्वप्रथम नौजवान सभा के गगन दीप सिंह ने गुरु महाराज के चरणों मे अरदास की,उसके उपरांत नौजवान सभा के इंदरजीत सिंह ने सभी सदस्यों के बीच कहा कि पिछले दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी की बैठक में सरदार अमरीक सिंह को सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा का प्रधान बनाया गया,जिसके उपरांत आज नौजवान सभा की सभी यूनिटों की बैठक बुलाई गई,जिसमें सभी ने एक स्वर में अमरीक सिंह के अगले 3 वर्षो के लिये नौजवान सभा के प्रधान के निर्णय का स्वागत किया

साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी सभाएं गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों में लग जाये, जल्द ही नागरकीर्तन की सेवा के विस्तार को लेकर बैठक बुलाई जाएगी और संवभता नौजवान सभा की नई कमिटी का विस्तार भी किया जायेगा,अमरीक सिंह ने सभी सभाओ से आग्रह किया है कि वो जल्द अपनी कमिटी की लिस्ट जमा करे

Daily Dose News 24/7

jamshedpur sikh community

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *