O My God-This is the property details of prime minister modi.
1 min readO My God
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है इतनी संपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है। उनकी संपत्ति जानकार लोग हैरान हो रहे हैं। उनके मुंह से ओ माई गॉड (OMG) ही निकल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं। वे पिछले 24 वर्षों से निर्वाचित सरकार के मुखिया हैं। वे करीब 15 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री बनें।
इसके बावजूद पीएम मोदी के पास न घर है और न कार। उनके हाथ में कुल नकदी केवल 52,920 रुपये है। एक खाते में 80 हजार और दूसरे में 52 हजार रुपये है।गहने के नाम पर उनके पास केवल चार सोने की अंगूठियां हैं। हलफनामे में पीएम मोदी ने कुल 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें से बड़ा हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक में 2.86 करोड़ रुपये की सावधि जमा से बना है।