jamshedpur-बर्मामाइंस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो माथा टेका और सेवा की,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
बर्मामाइंस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो माथा टेका और सेवा की
आज जमशेदपुर स्थित वर्मा माइंस गुरुद्वारे में सांसद प्रत्याशी विद्युत वरुण महतो ने माथा टेका।और गुरु महाराज जी का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर सांसद प्रत्याशी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में जो काम किया है। वह बेमिसाल है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का जो नारा दिया है उसे मुख्य रखते हुए सभी समाज के लिए उन्होंने कुछ ना कुछ किया है।और खासकर सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर और गुरु गोविंद सिंह जी का 350 प्रकाश पर्व सरकारी तौर पर मनाया गया। सिखों पर प्रधानमंत्री गर्व करते हैं,आज देश अखंड और मजबूत है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार यदि देश की रक्षा के लिए शहादत देनी हो तो सिख पहली पंक्ति में खड़े होते हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस मौके पर बाबा इक़बाल सिंह,चेयरमैन सरदार गुरदयाल सिंह महासचिव सरदार जोगा सिंह सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सतबीर सिंह सोमू ,बुकन सिंह कोषाध्यक्ष सुखदेव सिंह राजू स्कूल सेक्रेटरी सुखपाल सिंह,जसपाल सिंह गुरमीत सिंह बंटी ,सतपाल सिंह शैली जसवीर सिंह बीर अमरीक सिंह कुलवंत सिंह बंटी , गुरदीप सिंह पप्पू अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ,जोगिंदर सिंह जोगी मनजीत सिंह सरबजीत सिंह राणा दलजीत सिंह दलजीत सिंह नवजोत सिंह सोहन,इंद्रजीत सिंह बीटू मौजूद रहे।