missing-तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी एयर पोर्ट से गायब,know more about it.
1 min readmissing
- एयरपोर्ट से लापता हुए ‘तारक मेहता…’ के सोढ़ी, गुरुचरण सिंह के पिता ने दर्ज करवाई शिकायत, कहा- बेटा गायब है
- एक्टर के गुमशुदगी की शिकायत की डिजिटल कॉपी भी मिली है, जो हिंदी में छपा था। शिकायत गुरुचरण के पिता ने दर्ज कराई है
- उन्होंने अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण टीवी शो छोड़ दिया और वह उस समय अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते थे
- **************************************************************
तारक मेहता का उलटा चश्मा से घर-घर में फेमस हुए गुरुचरण सिंह को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई। शो में रोशन सोढ़ी का कूल और कॉमेडी सरदार वाला कैरेक्टर प्ले कर वर्षों तक लोगों को हंसाने वाले गुरुचरण पिछले कई दिनों से लापता हैं। इस बीच इस बात की जानकारी सामने आई है कि एक्टर ने आखिरी बार किससे बात की थी।
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के मिस्टर सोढ़ी यानी कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के लापता होने की खबर ने सबको चौंका दिया है। जब से ये बात सामने आई है, फैंस उनकी सही सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। एक्टर का परिवार टेंशन में है।
22 अप्रैल से लापता हैं। कॉन्टैक्ट करने के लिए फोन भी स्विच ऑफ है। एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अब एक्टर की गमशुदगी को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया (JD Majethia) ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जरूरी बात बताई है। उन्होंने बताया कि गुरुचरण और उनकी दोस्त भक्ति सोनी 22 अप्रैल को एक्टर को रिसीव करने एयरपोर्ट गई थीं, लेकिन वह नहीं आए।