jamshedpur -जेम्को कंपनी क्वार्टर तोड़ने के क्रम में हुआ हादसा। बच्ची हुई घायल,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जेम्को कंपनी वाले क्वार्टरो को 7 दिन पहले से खाली कराया गया है। आज एक लड़की के ऊपर क्वार्टर की दीवार गिरी हादसा होते – होते टल गया। करनदीप सिंह।
टेल्को क्षेत्र के जेम्को कंपनी वाले क्वार्टर को जुस्को के द्वारा तोड़ा जा रहा है। बता दें की क्वार्टर को 7 दिन पहले खाली कराया गया है और अब प्रबंधन इसको पूरी तरह तोड़ नहीं रहा है और इसमें संज्ञान नहीं ले रहा है इसीलिए समाजसेवी करनदीप सिंह ने आज देखा की चोर चोरी कर रहे हैं तथा ईटा निकाल कर बिक्री कर रहे हैं। सब रेड निकाल कर बेच रहे हैं। और वही आज बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां की एक लड़की के ऊपर एक अचानक से दीवार पूरी टूटकर गिर गई और बच्ची को गंभीर चोट नहीं लगी है। वही कारनदीप सिंह ने जुस्को से अपील की है की जल्द से जल्द सभी क्वार्टर को दुरुस्त किया जाए। और उन्होंने आज इसकी शिकायत जुस्को ऑफिस में तथा टेल्को थाना में भी की है।