jamshedpur- सोनारी में सिखी- स्वरूप में दस्तारबंदी एवं दुमाला सजाने की प्रतियोगिता,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
गुरद्वारा साहिब सोनारी में सिखी- स्वरूप के विस्तार फलस्वरूप बच्चे- बच्चियो में दस्तारबंदीप्रतियोगिता एवं दुमाला सजाने की प्रतियोगिता राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह टर्बनेटर की जोड़ी के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें कुल २५ बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान जसबीर सिंह , द्वितीय देवराज सिंह , तृतीय अनुराग सिंह दस्तारबंदी में अव्वल रहे, दुमाला प्रतियोगिता में दलवीर सिंह ने प्रथम स्थान ग्रहण किया. बाक़ी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षक राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह को शॉल और कुछ नगद रक़म देकर सम्मानित किया गया.
मंच संचालक सरदार रवींद्र सिंह रवि ने उद्घोषणा कर सभी का धन्यवाद किया.अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह विर्दी , सुखविंदर सिंह , रवींद्र सिंह रवि, कश्मीर सिंह ,अमन दीप सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,चन्नी, सोनू भाटिया, अमरजीत सिंह,एस के वासन,राजेंद्र सिंह, स्त्री सत्संग सभा, सिख नौजवान सभा का पूरा सहयोग रहा
इस मौके पर झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार तारा सिंह ने कहा कि सिख बच्चों को अपने विरसे से जोड़ने का ये उपराला सराहनीय है इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।