jamshedpur-गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास हाजरी भरेंगे।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास हाजरी भरेंगे।
महान कीर्तन दरबार में हाजिरी भरेंगे महामहिम राज्यपाल
जमशेदपुर। 31 दिसंबर की रात में गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास हाजरी भरेंगे।
महामहिम रघुवर दास ने सोमवार को आयोजक संस्था गुरु नानक सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल से हामी भरी है।
गुरु नानक सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, अध्यक्ष हरदयाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी नेता जोगिंदर सिंह जोगी, युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, साकची गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पप्पू, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा आदि शामिल थे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
विदित हो कि शहर का सिख समुदाय इस साल की विदाई तथा नए साल का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में करता है और बृहद पैमाने पर इसका आयोजन गुरु नानक से बदल करता है।
संस्थापक अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने जानकारी साझी करते हुए बताया कि सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह कथा वाचक श्री दरबार साहिब, अमृतसर, भाई गुरकीरत सिंह तथा भाई कमलजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के साथ ही गुरुद्वारा साहब साकची के हजूरी रागी जत्थे ने 30 एवं 31 दिसंबर के महान कीर्तन दरबार में हाजिरी भरने की हामी प्रदान कर दी है।
30 एवं 31 दिसंबर के दोपहर में गुरु का अटूट लंगर तथा शाम के दीवान में सिख जत्थेबंदियों द्वारा रिफ्रेशमेंट का इंतजाम रहेगा। सभी सिख जत्थेबंदियों की और से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।