jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार तरसेम सिंह की माता सरजीत कौर का निधन।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार तरसेम सिंह की माता सरजीत कौर का निधन।
जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार तरसेम सिंह की माता सरदारनी सरजीत कौर जी का 90 वर्ष की आयु में निधन आज उनके निवास पर हो गया। वह अपने पीछे 3 पुत्र एवं 4 पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरदार तरसेम सिंह जी ने सिख मीडिया के संवाददाता को दुरभाष के माध्यम से बताया कि उनकी माता जी कुछ समय से बीमारी से जूझ रही थी। उन्होंने कहा कि वह किसी काम के सिलसिले में शहर के बाहर थे। और आज ही लौट कर आये तो उन्हें यह समाचार सुनने को मिला।माता जी की शव यात्रा निवास स्थान से 17/12/2024 को सुबह 10 बजे निकलेगी !
उनके माता जी के आकस्मिक निधन की खबर पाकर झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारासिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने गहरा दुःख प्रकट किया।