jamshedpur-शहीदी सप्ताह को समर्पित चेतना मार्च 22 को।know more about.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
शहीदी सप्ताह को समर्पित चेतना मार्च से 22 को।
जमशेदपुर: चार साहिबजादों एवं माता गुजर कौर जी के साथ अनेकों सिख योद्धाओं के शहीदी को लेकर सिख समुदाय हर वर्ष 22 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं।
देश और धर्म के लिए शहीद हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फतेह सिंह जी को दीवार में चुनवा कर शहीद किया गया। एवं दो साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी तथा बाबा जूझार सिंह जी चमकौर युद्ध में शहीद हुए। इस दर्दनाक घटना से माता गुजर कौर जी अत्यंत दुखी हुए और उन्होंने भी प्राण त्याग दिए।
इन सब शहादत को समर्पित एक चेतना मार्च शहीद बाबा दीपसिंह जी के स्थान गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 22 दिसंबर रविवार को सुबह 8 बजे निकाला जाएगा। जिसमें सीतारामडेरा की समूह संगत एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारी शामिल होगें।
इस चेतना मार्च में गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में चल रही पंजाबी गुरमुखी भाषा की शिक्षा ले रहे बच्चे और दस्तार बांधने की शिक्षा ले रहे बच्चे हाथ मे शहीदी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां पकड़कर चलेंगे।
चेतना मार्च की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। इस संबंध में सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चेतना मार्च का उद्देश्य लोगों को सिख इतिहास के शहीदों के बारे बताना और उन्हें जाग्रत करना है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस चेतना मार्च में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। जोकि गुरबाणी शबद गायन करते हुए चेतना मार्च के साथ चलेंगी।
चेतना मार्च सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब से आरम्भ होगा और सीतारामडेरा के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ वापस सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। जहां संगत के लिए चाय पानी के लंगर का बंदोबस्त रहेगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा संगत से आग्रह है कि शहिदों की याद में निकाले जा रहे चेतना मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शहीद सिखों और गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहीदी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
NOTE:इस बीच सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत से आग्रह किया गया है कि शहीदी सप्ताह के दौरान 22 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक किसी प्रकार के मिष्ठान्न प्रसाद गुरुद्वारा साहिब में लाने से परहेज़ करें।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।