jamshedpur-किसान आंदोलन और डल्लेवाल की नाजुक सेहत मुद्दे पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन होगा: भगवान सिंहknow more about it.
1 min read![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-18-at-4.48.46-PM.jpeg)
jamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
साकची गोलचक्कर पर 19 दिसंबर को किसान समर्थक करेंगे विरोध प्रदर्शन
किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं जबकि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल जारी है, इसको लेकर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने किसान आंदोलन और डल्लेवाल की नाजुक सेहत के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए 19 दिसम्बर को साकची गोलचक्कर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-6.53.25-PM-1024x731.jpeg)
विरोध प्रदर्शन को लेकर सीजीपीसी के प्रधान और किसान नेता भगवान सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब पानी नाक से ऊपर बह चला है, केंद्र सरकार किसानों से परिवार के सौतेले सदस्य जैसा व्यवहार कर रही है।
भगवान सिंह ने कहा, भूख हड़ताल के कारण जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें यदि कुछ भी होता है तो इसके लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी, क्योंकि सरकार किसानों की सुनने को तैयार ही नहीं है।
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-14-at-7.57.36-AM.jpeg)
भगवान सिंह ने आह्वन किया कि सिख समाज और किसान समर्थक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सच और हक़ की लड़ाई में उनका साथ दें।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उन्होंने कहा, सत्ता और विपक्ष दोनों मिलकर संसद में किसान की आवाज को दबा रहें हैं किसी को भी किसानों की पड़ी नहीं है इसलिए किसानो को यह मोर्चा स्वयं संभालना होगा।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।