jamshedpur-मनीफीट में दो दिवसीय श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी पर्व पर सजा कीर्तन दरबार और विशेष दीवान, बटा लंगर।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
मनीफीट में दो दिवसीय श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी पर्व पर सजा कीर्तन दरबार और विशेष दीवान, बटा लंगर।
जमशेदपुर. सिख नौजवान सभा मनीफीट की ओर से दो दिवसीय श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। इसको लेकर ही शनिवार तथा रविवार को कीर्तन दरबार और विशेष दीवान सजाया गया।इस अवसर पर चंडीगढ़ से आए हुए कथावाचक भाई जसविंदर सिंह ने अपने कथा विचारों के साथ संगत को जोड़ा उसके बाद ताड़ी जत्था भाई सरदूल सिंह अणखी ने संगत को शब्द विचारों से संगत को निहाल किया उसके बाद अरदास हुई और गुरु का लंगर वितरित हुआ।
बताते चलें कि इस विशेष मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने भी हाजरी भरी। और गुरु महाराज जी के आगे नतमस्तक हुए।
सिख नौजवान सभा मनीफीट द्वारा करवाये गये इस कार्यक्रम के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नौजवान सभा के समस्त मेम्बर को बधाई दी। सरदार भगवान सिंह ने कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को धर्म और समाज से जोड़ने की आवश्यकता है।जमशेदपुर की सिख नौजवान सभाएं अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं। और आज के व्यस्त जीवन के दौर मे सिख युवा धार्मिक कार्य में रुचि ले रहे हैं। इस बात की खुशी है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
वही मनीफीट गुरुद्वारा के मेंबर परमजीत सिंह ने बताया की पंजाब से आए हुए रागी , ताड़ी एवं कथावाचक ने संगत को अपने विचारों के साथ जोड़ा। इस मौके पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने भी माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों समेत मनीफीट सिख नौजवान सभा के राजेंद्र सिंह, तरसेम सिंह,हरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, करनदीप सिंह आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।