jamshedpur-किसानों के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया न्यायसंगत नहीं- झारखंड सिख समन्वय समिति know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
किसानों के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया न्यायसंगत नहीं- झारखंड सिख समन्वय समिति
जमशेदपुर: झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने किसानों के मांग के समर्थन में केन्द्र के मोदी सरकार को घेरा। झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारासिंह ने कहा पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को सरकार हल्के में ले रही है।देश का किसान अपने फसल के एमएसपी की जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
समिति के महासचिव सरदार अवतार सिंह भाटिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसमे किसानो की अनदेखी और उनकी जायज मांगों को ठुकराना ही इनकी मंशा है।किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं। लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार उनपर जुल्म कर रही है। उन निहत्थे किसानों पर टियर गैस एवं वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जोकि देश के किसानों के साथ अन्याय है।
झारखंड सिख समन्वय समिति के महासचिव बलजीत सिंह के अनुसार इससे पूर्व भी केंद्र की यह मोदी सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर चुकी है इसलिए सरकार के आश्वासन पर अब किसानों को जरा भी विश्वास नहीं है।101 किसानों का जत्था पैदल ही दिल्ली जाना चाहता है लेकिन शंभू बार्डर पर हरियाणा सरकार द्वारा पक्के तौर पर दिवार बना दिया गया है। जोकि भाजपा सरकार के गलत नितियों को दर्शाता है।
हरविंदर सिंह मंटू का कहना है कि किसानो को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपनी जायज मांगों और हक के लिए संघर्ष करें।शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और एक बार फिर से यहां पर हलचल है। इसी बॉर्डर को पार कर किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं।और अपनी मांग को लेकर केन्द्र सरकार से वार्तालाप करना चाहते हैं।
दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आए दिन बे सिरपैर के बयान देते रहते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार ने लोगों में अपना विश्वास खो दिया है। झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारी एवं मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार इंदर सिंह इंदर ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षशील हैं। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। वह अपनी दृढ़ संकल्प में अपनी मांगों को केंद्र से मनवा कर ही रहेंगे।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।