jamshedpur-“आधुनिक का नारा, ऊर्जा संरक्षण संकल्प हमारा” नारे के साथ आधुनिक पावर ने रैली निकाल दिया ऊर्जा संरक्षण का सन्देश.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

ऊर्जा संरक्षण में एमएमडी विभाग बना सर्वश्रेष्ठ विभाग, ऑपरेशन्स उपविजेता


राष्ट्रिय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाये जाने के मौके पर सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादन करने वाले कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने कंपनी परिसर में एक जागरूकता रैली निकाल ऊर्जा संरक्षण का सन्देश दिया। शनिवार को इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारीयों ने “आधुनिक का नारा, ऊर्जा संरक्षण संकल्प हमारा” और ‘बिजली बचाओ, देश को विकसित बनाओ’ जैसे नारे लगाकर सबों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की।


तीन दिवसीय कार्यक्रम में मकैनिकल मेंटेनन्स डिपार्टमेंट (एमएमडी) को ऊर्जा संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित किया गया जबकि ऑपरेशन्स विभाग उपविजेता बना।


पैदल रैली में कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर भी लोगों को जागरूक किया। रैली, पूरी कंपनी परिसर का भ्रमण कर बुद्ध उद्यान में संपन्न हुई जहाँ कंपनी के अधिकारीयों द्वारा उद्यान में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपना सम्बोधन रखते हुए कारखाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की शुरआत अपने-अपने घरों से होनी चाहिए, ऊर्जा संरक्षण से न केवल पर्यावरण को फायदा होता है बल्कि यह आर्थिक रूप से भी सहायक है। इसे अपनाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

jamshedpur


कंपनी का अन्य अधिकारी विशेष रूप से एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, संजीव चौधरी, एनएसपी राव, अमल बैद्य व अजय बांगड़े ने भी अपने-अपने विचार इस मौके पर साझा किये। रैली को सफल बनाने में तरुण कुमार, अनूप कुमार, अनिल कुमार सोनी सहित ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान दिया।
गौरतलब है कि आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड परिसर में राष्ट्रिय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह काफी उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस दौरान कर्मचारियों और संवेदकों के कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था जिनके विजेताओं को शनिवार को कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *