jamshedpur-हरविंदर सिंह ने 11 वीं बार दिया प्लेटलेट |know more about

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर के हरविंदर सिंह ने आज ग्यारहवीं बार प्लेटलेट (SDP) दान किया। हरविंदर सिंह के अनुसार उनको ब्लड बैंक से अरिजीत सरकार का फोन आया। अरिजीत सरकार ने उन्हें कहा आप एक सामाजिक व्यक्ति हैं। O+ प्लेटलेट की जरूरत है किसी गरीब की जान बचानी है तो मैं तुरंत ब्लड बैंक में जाकर उस व्यक्ति को प्लेटलेट दिया । उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को अपना खून दान कर लोगो की सहायता की जाती है यह सेवा करके हम अपने को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं कि भगवान ने हमें यह कार्य करने की हिम्मत दी है। इस मौके पर हौसला अफजाई के लिए अरिजीत सरकार,रश्मीत सिंह,इशमीत सिंह,ब्लड बैंक के संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *