jamshedpur-किसानों की अनदेखी और पूंजीपतियों की गुलामी यही है केंद्र सरकार का एजेंडा: भगवान सिंह know more about it
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भगवान सिंह ने कहा है कि यह पूंजीपतियों की सरकार है जिसमे किसानो की अनदेखी और उनकी जायज मांगों ठुकराना ही इनकी मंशा और एजेंडा है।
शुक्रवार को सीजीपीसी के अध्यक्ष और किसानों के हितैषी भगवान सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे पूर्व भी केंद्र की यह मोदी सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर चुकी है इसलिए सरकार के आश्वासन पर अब किसानों को जरा भी विश्वास नहीं है। भगवान सिंह ने कहा किसानो को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपनी जायज मांगों और हक के लिए दिल्ली कूच करें।
शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और एक बार फिर से यहां पर हलचल है। इसी बॉर्डर को पार कर किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
भगवान सिंह ने कहा कि केंद्र के मंत्री आए दिन उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार ने लोगों में अपना विश्वास खो दिया है। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। हर हाल में अपनी मांगों को केंद्र से मनवा कर ही रहेंगे।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।