jamshedpur-जुगसलाई के 21 वर्षीय कुलप्रीत सिंह कि पंजाब के अमृतसर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर I जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व महासचिव स्वर्गीय संतोख सिंह के पोत्र एवं भूपेंद्र सिंह बंटी के पुत्र का पंजाब के अमृतसर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिवार को खबर मिलने के बाद उनके पिता भूपेंद्र सिंह बंटी एवं चाचा ज्ञानी गुरदीप सिंह निक्कू अमृतसर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम के बाद गुरप्रीत सिंह का दाह संस्कार अमृतसर में ही कर दिया गया पिता भूपेंद्र सिंह बंटी ने कुलप्रीत सिंह की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है दूसरी ओर पंजाब पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मे तब्दील करने की कोशिश कर रही है जानकारी प्राप्त होने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके पिता भूपेंद्र सिंह बंटी एवं चाचा गुरदीप सिंह निक्कू चाचा जसवीर सिंह से दूरभाष से बात की और गहरा दुख व्यक्त किया है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड में 4 बजे उनका अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है उसके बाद परिवार के लोगों से विस्तार से बात कर सेंट्रल कमेटी अगला कदम उठाएगी
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह महासचिव हरदीप सिंह छनिया गुरजिंदर सिंह पिंटू सरबजीत सिंह बाउ परमजीत सिंह पम्मा शालू सिंह रविंद्र सिंह जुगनू सिंह एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह चेयरमैन हरदीप सिंह महासचिव कमलजीत सिंह अन्य अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।