jamshedpur-सेंट्रल सिख स्त्री सभा की पूर्व चेयरमैन सुखजीत कौर की स्मृति में श्री अखंड पाठ रखा गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सुखजीत कौर द्वारा की गई सेवाओं के लिए उनके परिवार को 23 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा – भगवान सिंह
जमशेदपुर I सेंट्रल सिख स्त्री सभा की पूर्व चेयरमैन सुखजीत कौर की स्मृति में उनके गोल पहाड़ी स्थित निवास स्थान पर श्री अखंड पाठ रखा गया मौके पर उनके रिश्तेदारों के अलावा समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे सुखजीत कौर के पति गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह पुत्र हरमीक सिंह सोनू एवं कमलजीत सिंह कमल ने बताया कि 23 सितंबर को उनके अंतिम अरदास का कार्यक्रम साक्ची गुरुद्वारा में दोपहर 12 से एक बजे के बीच संपन्न होगा
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि स्वर्गीय सुखजीत कौर द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के लिए सेंट्रल कमेटी द्वारा उनके परिवार के सदस्यों को साक्ची गुरुद्वारा में विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सुखजीत कौर जहां 6 वर्षों तक सेंट्रल सिख स्त्री सभा की प्रधान पद पर रहकर संगत की सेवा की वही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 3:30 सौ साला शताब्दी पर गुरु महाराज के शस्त्रों को लेकर निकली जागृति यात्रा में पूरे भारतवर्ष में लगातार 3 महीनो तक जागृति यात्रा के साथ रहकर बहुत बड़ी सेवा की है
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।