October 8, 2024

jamshedpur-सिख बहुल क्षेत्र में किसी योग्य सिख को उम्मीदवार बनाने की मांग, know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड जमशेदपुर की समस्याओं को गृह मंत्रालय के समक्ष रखा,सिख बहुल क्षेत्र में किसी योग्य सिख को उम्मीदवार बनाने की मांग की गई

जमशेदपुर I भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की सरपंरसती में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहलो नेतृत्व में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के साथ एक बैठक संपन्न हुई

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जिसमें गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सभी प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा गया जिसमें हवाई जहाज से यात्रा करने के क्रम में अमृतधारी सिखों को परेशान करने एवं कई स्कूलों में बच्चों को कड़ा पहने पर रोक लगाने जैसी घटनाक्रम पर गृह मंत्रालय द्वारा स्पष्ट आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया ताकि अमृतधारी सिखों को परेशानी नहीं उठानी पड़े

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने सिखों को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि देश के अंदर भविष्य में सिखों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करेंगे इस मौके पर उपस्थित झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने अलग से गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सिखों को

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र देने ,स्कूल और अस्पताल के लिए 25 एकड़ परती जमीन उपलब्ध कराने ,सिखों के धर्म ग्रंथ और दस्तार की बेअदबी जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाने एवं अल्पसंख्यक योजनाओं के तहत सिखों को लाभ प्रदान करने की मांगे रखी गई इसके अलावा टाटा से अमृतसर चलने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटा से रोजाना चलाने, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना चलाने एवं कोहासा के नाम पर 2 दिसंबर से दो 2 महीने के लिए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द किए जाने कड़ा विरोध करते हुए तत्काल इस आदेश को निरस्त करने एवं टाटा से पटना चलने वाली वंदे BHARAT नई ट्रेन का टहराव पटना साहिब स्टेशन पर करने मांग की गई


विशेष बात यह भी रही की केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा में सिखों को प्रतिनिधित्व देने के लिए सिख बहुत क्षेत्र से किसी योग्य सिख को उम्मीदवार बनाने की मांग रखी जिसे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सकारात्मक जवाब देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस बैठक में तख्त श्री हरि मंदिर की पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों डॉ गुरमीत सिंह हरपाल सिंह जोहल के अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हैदराबाद उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश एवं अन्य सभी प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को गृह मंत्रालय के समक्ष रखा जिसका गृह राज्य मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *