jamshedpur-झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष स. तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल DDC मनीष कुमार से मिला।know more about the matter.
1 min readjamshedpur
daily dose news
झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल जी की अनुपस्थिती में डीडीसी मनीष कुमार जी से उनके कार्यालय में मिलकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल जी की अनुपस्थिती में डीडीसी मनीष कुमार जी से उनके कार्यालय में मिलकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार तारा सिंह ने बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी द्वारा सिख ऑफिसर को खालिस्तानी बोलने वाले प्रकरण पर कड़ा ऐतराज जताया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उन्होंने कहा कि,प.बंगाल के उत्तरी २४ परगना के संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के धमखली में भाजपा प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा एक सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह वर्दीधारी कर्तव्य निभा रहे अफ़सर को अमर्यादित भाषा खलिस्तानी कह कर सम्बोधित करना अत्यंत निंदनीय है जमशेदपुर की सिख संगत की ओर से डीडीसी को आक्रोश और रोष प्रकट किया गया तथा माँग की गई कि शुभेंदु अधिकारी को माफ़ी माँगनी चाहिए.
प्रतिनिधिमंडल में हरविंदर सिंह मंटू,दलजीत सिंह दल्ली, अजीत गंभीर,सुखविंदर सिंह,शमशेर सिंह सोही,गुरदीप सिंह काके,अवतार सिंह भाटिया,बलजीत सिंह,पप्पी बाबा,रिकी,जसबीर सिंह पदरी तथा कई पदाधिकारी मौजूद थे.