jamshedpur-हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माता साहिब कौर जी का जन्म दिहाड़ा। know more about it.

jamshedpur

[4/11/2024] Gurdeep Saluja: जमशेदपुर: सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा शहर में पहली बार माता साहिब कौर जी का जन्म दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।
इस अवसर पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब को फुलों से सजावट की गई थी।

कार्यक्रम में सबसे पहले जमशेदपुर की समस्त स्त्री सत्संग सभाओं ने संगति रुप में श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया। उसके उपरांत महिलाओं द्वारा गुरबाणी किर्तन गायन करके माता साहिब कौर जी को याद किया गया। इस अवसर पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी साहिब ने गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल किया। शहर की जानी मानी सिख इतिहासकार बीबी सतवंत कौर ने माता साहिब कौर जी का इतिहास संगत को श्रवण कराने के बाद माता साहिब कौर जी से संबंधित प्रश्न भी संगत से पूछे। और सही जवाब देने वाले को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर हरमन प्यारे शहर के जाने माने रागी भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने मनोहर गुरबाणी किर्तन गायन करके दरबार हॉल में बैठी संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कार्यक्रम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, एवं सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी एवं तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू तथा गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान उपस्थित थे।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

इस विशेष मौके पर स्त्री सत्संग सभा के अलावा शहर की हजारों सिख महिलाओं ने गुरुद्वारा साहिब आकर मत्था टेका और माता साहिब कौर जी के जन्म दिहाड़ा को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
प्रोग्राम के अंत में विश्व कल्याण के लिए एवं सिखों की चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की गई। और संगत में गुरु का अतूट लंगर वरताया गया।

एक सवाल के जवाब में सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कहा कि यदि शहर की स्त्री सत्संग सभाओं का सहयोग मिला तो ये प्रोग्राम हर साल मनाया जाएगा।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-हरविंदर सिंह मंटू साकची गुरुद्वारा के प्रधान बने.


jamshedpur-विश्व मोटरसाइकिल दिवस पर विशेष.


jamshedpur-सीजीपीसी ने जमशेदपुर में रचा काला इतिहास, तानाशाही की सभी हदें पार: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के ट्रस्टी रंजीत सिंह ने वोटर लिस्ट पर दिया स्पष्टीकरण।

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *