jamshedpur-महिलाओं को डिजिटल सिस्टम द्वारा सीधा जिला प्रशासन से जोड़ेंगे, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके-सौरभ विष्णु know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

महिला सुरक्षा के लिए बनाएंगे जिला प्रशासन से जुड़ा डिजिटल सिस्टम, विधायक दफ्तर में होगा कंट्रोल रूम : निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु महिला सुरक्षा पर भी जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जमशेदपुर पूर्वी के इलाके में महिला की सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह एक डिजिटल सिस्टम बनाएंगे। यह डिजिटल सिस्टम जिला प्रशासन से जुड़ा होगा। इसका कंट्रोल रूम उनके विधायक कार्यालय में होगा। कोई भी महिला अगर कहीं मुसीबत में होगी तो वह टोल फ्री नंबर पर फोन करेगी। सौरभ विष्णु के कार्यालय में मौजूद लोग इसको रिसीव करेंगे। प्रशासन को सूचना देंगे और प्रशासन के अधिकारी और विधायक कार्यालय के लोग मौके पर पहुंचकर महिला को मुसीबत से छुटकारा दिलाएंगे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु को गुजराती समुदाय समेत सभी समुदायों का समर्थन मिल रहा है वह जमशेदपुर पूर्वी इलाके में रहने वाले गुजराती समुदाय के बीच गए। वहां उनका हाल-चाल जाना। उनकी समस्या जानी। सौरभ विष्णु ने आश्वासन दिया कि विधायक बनने के बाद वह सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। सौरभ विष्णु ने बताया कि गुजराती समुदाय के लोग काफी अच्छे हैं। उन्होंने उन्हें समर्थन का वादा किया है। सौरभ विष्णु ने लोगों से अपील की कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक तादाद में निकलकर वोट डाले। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अच्छे लोग वोट डालेंगे तो अच्छा जनप्रतिनिधि निकल कर सामने आएगा। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। कभी किसी विधायक ने समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बाल्टी में लोग ताकत भरें। अपना आशीर्वाद डालें। ताकि वह एक बेहतर जनप्रतिनिधि साबित हो सकें। उन्होंने कहा कि वह पांच मुद्दों पर जमशेदपुर का विकास करके दिखाएंगे। सौरभ विष्णु ने कहा कि युवा उनके साथ हैं। इसका उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने महिला सुरक्षा की बात उठाई। सौरभ विष्णु ने कहा कि उनके जीतने के बाद उनका दफ्तर एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा। यह टोल फ्री नंबर जिला प्रशासन से भी जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को वह विधानसभा में पास कराएंगे। इसके बाद प्रशासन की कानूनी बाध्यता हो जाएगी कि टोल फ्री नंबर पर जितनी भी कॉल आए। उसमें वह लोगों की मदद करें और इस तरह वह महिला की सुरक्षा की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठा वादा करते हैं। लेकिन सौरभ विष्णु झूठा वादा नहीं करता। वह सारे वादे निभाएगा। उन्होंने कहा कि सौरभ विष्णु इसीलिए चुनावी मैदान में आए हैं। ताकि झूठ बोलने वाले नेताओं को पीछे हटा कर जनता को अच्छा नेतृत्व को दे सकें।

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

इसे भी पढ़ें।

jamshedpur-सीतारामडेरा की जसबीर कौर को धमकी। महिला का रो-रो कर बुरा हाल।know more about it.

jamshedpur-बंगलादेश के हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर सिख समुदाय ने खोला मोर्चा। प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन,know more about it.

jamshedpur-रेलवे विभाग को सीजीपीसी की चेतावनी।know more about it.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी पर्व कल मनाया जाएगा।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *