jamshedpur-गुरु ग्रंथ साहिब के अनुसार चलने वाला ही सच्चा सिख: वडालाknow more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
गुरता गद्दी दिहाड़े पर गुरु भक्ति में लीन हुई संगत, सम्मानित किए गए निशान सिंह, दरबार का समापन कल
जीवन, विश्व कल्याण और सद्भावना का सारा सार है गुरु ग्रंथ साहिब में ही है, ग्रंथ साहिब के अनुसार चलने वाला ही सच्चा सिख: वडाला
गुरु ग्रंथ साहिब की गुरता गद्दी दिहाड़े कीर्तन समागम में अमृतसर मंजी साहिब गुरुद्वारा के कथावाचक भाई हरप्रीत सिंह वडाला ने शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महान बाणी अनुसार चलने वाले को गुरु का सच्चा सिख बताया।
रविवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में जुगो जुग अटल सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ सतगुरु श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी महाराज के 316वें गुरता गद्दी दिहाड़ा (गुरगद्दी दिवस) के पहले दिन कथावाचक भाई हरप्रीत सिंह वडाला मंजी साहिब वाले ने गुरु ग्रंथ साहिब को सर्वश्रेष्ठ और महान बताते हुए अपने प्रवचन में कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में जीवन का सारा सार है और गुरु साहिब का अनुसरण करने से पूरे विश्व में शांति कायम होने के साथ साथ विश्व कल्याण और सद्भावना कायम हो सकती है।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
दो दिवसीय सुबह और शाम के कीर्तन दरबार का आयोजन धर्म प्रचार कमिटी अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा साकची गुरुद्वारा साहिब में उत्साह हर्षोल्लास के साथ पहली बार मनाया जा रहा है जिसका समापन सोमवार को शाम के दीवान के बाद होगा। इस अवसर पर जमशेदपुर की संगत बड़ी संख्या में गुरु दरबार में हाजरी भर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेक कर अरदास में शामिल हुई।
गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद लेने जमशेदपुर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे। विधान सभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार, पूर्णिमा दास साहू और सुरजीत सिंह भी कीर्तन दरबार में शामिल होकर माथा टेका।
विशेषरूप से झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू के अलावा तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, चंचल सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल समेत सीजीपीसी के अन्य सदस्य भी समागम में उपस्थित रहे।
अकाली दल, जमशेदपुर के प्रमुख सुखदेव सिंह खालसा के नेतृत्व में महासचिव रविंद्रपाल सिंह, भाई रविंदर सिंह, ज्ञानी रामकिशन सिंह, हरजिंदर सिंह और हरजीत सिंह ने साकची के गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह को धार्मिक सक्रियता में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सरदार निशान सिंह ने पहले दिन के दरबार की सफलता और लंगर व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने का श्रेय कमिटी के सदस्यों महासचिव शमशेर सिंह सोनी, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, सुरजीत सिंह छिते, बलबीर सिंह धंजल, जसबीर सिंह गाँधी, दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, प्रितपाल सिंह को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।
अकाली दल जमशेदपुर के सुखदेव सिंह खालसा और महासचिव रविंदर पाल सिंह ने बताया कि समापन वाले दिन सोमवार को भी अमृतसर से सुप्रसिद्ध कथावाचक भाई हरप्रीत सिंह वडाला और ढाढ़ी जत्था निर्मल सिंह जेठूवाल के आलावा भाई गुरमेल सिंह मोगा, भाई गुरप्रीत सिंह संगत को निहाल करेंगे जबकि जमशेदपुर के स्थानीय कीर्तनीये भाई संदीप सिंह जवद्दीकलां और दर्शन सिंह सबद-कीर्तन द्वारा संगत को भक्ति रस का आनंद करायेंगे।
अकाली दल के महासचिव रविंदरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह खालसा और प्रधान निशान सिंह ने कोल्हान की साध संगत को अपील की है कि कीर्तन दरबार में गुरु से जुड़ने के लिए साकची गुरुद्वारा साहिब में हाजरी अवश्य भरें। कीर्तन समागम के दूसरे दिन भी सुबह और शाम के दीवान में गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा।
सम्बंधित खबरें