jamshedpur-टोयलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब ने सुरजीत सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया और हर संभव मदद करने को कहा know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सुरजीत सिंह ने साकची गुरुद्वारा बस्ती और टोयला डूंगरी गुरुद्वारा बस्ती में दम खम से प्रचार किया
रविवार सुबह टोंयला डूंगरी गुरुद्वारा कमेटी मैं पूर्वी जमशेदपुर राइट टू रिकॉल पार्टी के विधायक प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह को शाल देकर सम्मानित किया और गुरु महाराज जीके चरणों में उनके जीत की अरदास की ।
कमेटी ने कहा के पूरे झारखंड में सिख को किसी पार्टी से टिकट नहीं मिली, सिर्फ सरदार सुरजीत सिंह को राइट टू रिकॉल पार्टी की तरफ से पूर्वी जमशेदपुर में टिकट मिला जिसका हम सभी को बहुत मान है और हम सब मिलकर अपने एक सिख भाई के लिए टोयलाडूंगरी में प्रचार प्रसार करेंगे । आज सुरजीत सिंह और उनके सभी समर्थकों ने टोयलाडूंगरी गुरुद्वारा बस्ती और साकची गुरुद्वारा बस्ती में जमकर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी । सुरजीत सिंह ने कहा उनको सभी धर्म खासकर सिख धर्म का बहुत अच्छा जन समर्थन मिल रहा है ।
शाम को गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा मैं रेहरास साहिब जी के पाठ उपरांत समूह साथ संगत से सरदार सुरजीत सिंह ने प्रेशर कुकर छाप में वोट देने की विनती की और गुरुद्वारा साहिब के बाहर उनके साथियों ने समूह संगत के बीच में अपनी बातों को रखा और सुरजीत सिंह के लिए समर्थन मांगा ।
ये समाचार आप जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।