jamshedpur-सीजीपीसी के पूर्व महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा ने गुरमीत सिंह तोते को दी बधाई। know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी के पूर्व महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा ने गुरमीत सिंह तोते को दी बधाई।
जमशेदपुर: गुरमीत सिंह तोते को टाटा मोटर्स यूनियन के तीसरी पारी का अध्यक्ष चुने जाने पर सीजीपीसी के पूर्व महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा एवं उनके बेटे हरपाल सिंह एवं हरदेव सिंह उनके आवास पहुंचे एवं उनको टाटा मोटर्स यूनियन के तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर बुके देकर सम्मानित किया।और बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सर्वविदित है कि सरदार गुरमीत सिंह तोते ने टाटा मोटर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार विजय हासिल की है।और उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में सरदार जसवंत सिंह भोमा भी अपने पुत्रों के साथ टाटा मोटर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह को उनके आवास टेल्को में बधाई देने पहुँचे।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें