jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम कल।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose News
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम कल।
जमशेदपुर: शहर के मशहूर गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी सीतारामडेरा में कल यानी शनिवार को शाम 6:45 बजे से 7:45 बजे तक गुरमत समागम करवाया जाएगा। जिसमें पंजाब के सिख प्रचारक भाई अमृतपाल सिंह जी विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सिख पंथ के विद्वान भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण ने दूरभाष पर डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि कल का समागम सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर आधारित है। कल की कथा में सिख संगत को श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी और उनके इतिहास की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
विदीत है कि पिछले 24 नवंबर को पूरे विश्व में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें दूनिया भर के लोगों ने श्री गुरु तेगबहादुर जी को याद किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर जी की शहादत सिखों के लिए ही नहीं पूरे देश के हर वर्ग के लिए खास है। सो, गुरु तेगबहादुर जी के याद में रखे गए समागम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और गुरु तेगबहादुर जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इसे भी पढ़ें।