jamshedpur-गांधी घाट पार्क मानगो में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि मनाई गई।know more about it.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

गांधी घाट पार्क मानगो में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि मनाई गई।

दिनांक 30/01/2025 को सुबह 11 00 बजे गांधी घाट पार्क साकची पर सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर उनके मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया उनके प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम,पतितं पावन सीताराम गाया गया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह उनकी जीवनी आदर्शों सिद्धान्तों का जिक्र करते हुए अपने जीवन में उतारने और बच्चों में समावेश करने का आग्रह किया।कवि शेषनाथ सिंह शरद अपनी कविता के माध्यम से शहीदों के त्याग
बलिदान तथा जालियांवाला बाग के निर्मम हत्या से वातावरण को स्तब्ध कर दिये।

कार्यक्रम में प्रभु दयाल लाल सुशील कुमार श्रीवास्तव जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जगदीश सिंह जग्गा परमजीत सिंह अंजनी कुमार सिंह अभय कुमार सिंह कैलाश प्रसाद जे एन अग्रवाल दिनेश कुमार सिंह इत्यादि मौजूद थे.

सम्बंधित खबरें


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह


CGPC NEWS-जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.


JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।


jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने गुरुद्वारा परिसर में लगाया सुझाव पेटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *