jamshedpur- सीतारामडेरा गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का शहिदी दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सीतारामडेरा गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का शहिदी दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर। सीजीपीसी को आमंत्रित करने पहुंचे कमेटी के सदस्य।
जमशेदपुर: शहर का प्रसिद्ध गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 9,10 फरवरी को शहीद बाबा दीपसिंह जी का शहिदी पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जिसकी तैयारियां कमेटी द्वारा बड़ी जोर शोर से किया जा रहा है। बताते चलें कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाने वाला ये कार्यक्रम राज्यस्तरीय कार्यक्रम है। इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले श्रद्धालु रांची, चाईबासा, घाटशिला, धनबाद आदि शहरों से भी आते हैं।

इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आमंत्रित करने के लिए सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे। और सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह व प्रधान सरदार भगवान सिंह से मिले। और उन्हें शहीद बाबा दीपसिंह जी के शहिदी पर्व पर आने के लिए आमंत्रित किया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस अवसर पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का आमंत्रण स्वीकार किया और कार्यक्रम में हाजरी भरने के लिए आश्वस्त किया।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें