jamshedpur-अमृतवेला आसा दी वार किर्तन प्रोग्राम गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में कल। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
अमृतवेला आसा दी वार किर्तन प्रोग्राम गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में कल।
जमशेदपुर: गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अमृतवेला आसा दी वार किर्तन प्रोग्राम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में कल यानी 2 फरवरी रविवार को सुबह ठीक 5:30 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल में आसा दी वार किर्तन समागम होगा। जिसमें स्थानीय संगत एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा आसा दी वार किर्तन एवं गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाएगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के सक्रिय सदस्य सरदार जितेंदर सिंह शालू ने दूरभाष पर बताया कि आसा दी वार किर्तन के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में विश्व के कल्याण के लिए एवं सिख समुदाय के चढ़दीकला के लिए अरदास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल का आसा दी वार किर्तन समागम गुरु घर के सेवक स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह जी के याद में समर्पित होगा। कार्यक्रम के अंत में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के कैशियर सरदार हरजीत सिंह जी लाडी द्वारा गुरु के अटूट लंगर की सेवा की जाएगी।
बताते चलें कि सरदार हरजीत सिंह जी लाडी स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह जी के सुपुत्र हैं। और उन्होंने अपने पिता की याद में संगत के बीच लंगर की सेवा करेंगे।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

सम्बंधित खबरें