jamshedpur-CGPC ने महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 से अधिक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया,KNOW MORE ABOUT IT.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 से अधिक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
जमशेदपुर I प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्नान के पहले भगदड़ मचने से 30 से अधिक लोगों की हुई मौत पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

साथ ही घायलों के प्रति अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की है उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रयागराज कुंभ स्नान के दौरान संयम बरतने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके बैठक में प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह निशांन सिंह चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी मुख्य सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू हरदीप सिंह भाटिया सुरजीत सिंह खुशीपुर परमजीत सिंह काले सुरेंद्र सिंह शिंदे सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल त्रिलोचन सिंह जसवंत सिंह जसु गुरु चरण सिंह विकी नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह महासचिव सुखवंत सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर समाजसेविका कमलजीत कौर गिल महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे.
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
