November 6, 2024

jamshedpur-जल्द पूरा होगा स्वास्थ और शिक्षा हब का सपना: भगवान सिंह know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जयकारे के साथ सीजीपीसी की तीसरी मंजिल के उसारी का कार्य प्रारंभ

जल्द पूरा होगा स्वास्थ और शिक्षा हब का सपना: भगवान सिंह

स्वास्थ और शिक्षा को मुख्य रखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की महत्वाकांक्षी परियोजना हेतु निर्माणाधीन भवन के तीसरी मंजिल के उसारी लिए जमशेदपुर की संगत ने ‘बोले सो निहाल, सतश्रीअकाल’ का जयकारा करते हुए बड़ी संख्या में कार सेवा में शामिल हुयी।
गुरुवार को साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में संगत के उमड़ने से प्रधान भगवान सिंह भी अभिभूत हो गए। सीजीपीसी कार्यालय में गुरुद्वारा कमिटियां, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा और अकाली दल समेत अन्य सिख जत्थेबंदियों ने अरदास उपरांत कार-सेवा में पूरी उत्सुकता के साथ भाग लिया। अकाली दल के सुखदेव सिंह खालसा ने सरबत के भले और स्वास्थ और शिक्षा परियोजना के सफलता के गुरु चरणों में अरदास बेनती की।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

संगत से मिले सहयोग से अति उत्साहित सरदार भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी अपने स्वास्थ और शिक्षा परियोजना के कटिबध्य और समर्पित है और जो सहयोग उन्हें संगत और बाकी गुरुद्वारा कमिटियों से मिल रहा, वह उत्साह बढ़ाने वाला है।


उन्होने कहा जमशेदपुरवासियों के लिए अच्छे स्वास्थ और शिक्षा का सपना अब जल्द पूरा होने वाला है।
तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने सीजीपीसी के जनहित कार्यों के लिए की जा रही पहल की सराहना की। महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि सीजीपीसी का धर्म मानवीय सेवा करना भी है और इस ओर किये जा रहे कार्यों से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
उसारी कार्य के लिए स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर अपनी टीम से साथ पहुंची थी जबकि भगवान सिंह के अलावा इंदरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंदर सिंह टीटू, सुखविंदर सिंह राजू, सुरेंदर सिंह छिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, सुखवंत सिंह सुखु, रणजीत सिंह मथारू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह काले सहित अनेक लोगों ने शिरकत कर सेवा का पुण्य कमाया।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का जन संपर्क अभियान जारी,know more about it.

jamshedpur-सौरभ विष्णु ने बारीडीह, सिदगोड़ा, गोलमुरी आदि इलाके में चलाया जनसंपर्क अभियान,know more about it.

jamshedpur-दुकानदार सावधान, यदि कस्टमर को अंकल बोलोगे तो होगी पिटाई। know more what is the matter?

jamshedpur-10 नवंबर को मनाया जाएगा शिरोमणि भक्त बाबा नामदेव जी का 754वां जन्म दिहाड़ा,know more about it.

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *