jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में बदला गया निशान साहिब का चोला। कल मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में बदला गया निशान साहिब का चोला। कल मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव।
जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा साहिब में अकाल तख्त द्वारा निर्देशित बसंती रंग का निशान साहिब का चोला बदला गया। बताते चलें कि पिछले दिनों श्री अकाल तख्त से आदेश जारी किया गया था कि दूनिया भर के सभी गुरुद्वारों में केसरी रंग के निशान के बजाय बसंती रंग या सुरमई रंग का चोला होना चाहिए। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में कल केसरी चोला साहिब हटाकर बसंती रंग का चोला साहिब बदल दिया गया।
श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर कल यानी दिनांक 19- 10- 2024 शनिवार को सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में सुबह और शाम दोनों टाइम कार्यक्रम होगें।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के उपरांत सुबह 9:30 बजे तक गुरबाणी किर्तन एवं कथा विचार होगा। उसके उपरांत विश्व के कल्याण और सिखों की चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज के चरणों में अरदास किया जाएगा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संगत में नाश्ते का लंगर वरताया जाएगा।
शाम का कार्यक्रम
श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश पर्व पर शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा साहिब में शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 6:45 बजे से 7:45 बजे तक पंजाब के जाने माने कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण द्वारा श्री गुरु रामदास जी के जीवन और उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में संगत को अवगत कराया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा एवं कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने संगत से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में समय अनुसार पहुँच कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।