February 18, 2025

jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 19 को मनाया जाएगा।know more about it.

1 min read
jamshedpur

jamshedpur

Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी के पावन स्थान पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह संगत के सहयोग से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव दिनांक 19-10-2024 दिन शनिवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि सिखों के चौथे गुरु श्री गुर रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा साहिब में 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा।जिसका समापन 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे होगा।
उसके उपरांत 9:30 बजे तक गुरबाणी किर्तन प्रोग्राम होगा। और कार्यक्रम की समाप्ति पर संगत के बीच नाश्ते का लंगर वरताया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगत से अनुरोध किया करते हुए कहा कि संगत कार्यक्रम में समयानुसार पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।

गुरु रामदास सिखों के चौथे गुरु थे और उनका जन्म 9 अक्टूबर 1534 में हुआ था. उन्होंने अपने समय में कई ऐसे काम किए जिससे सिखों का मार्गदर्शन हुआ और इस प्रथा को कैसे आगे बढ़ाना है का भी पता चला. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं गुरु रामदास जी के बारे में

गुरु रामदास जी के बचपन का नाम जेठा था. इनका जन्म 9 अक्टूबर, 1534 को चूना मंडी जो अब लाहोर में है, हुआ था. इनके पिता हरिदास और माता अनूप देवी जी थी. गुरु रामदास जी का विवाह गुरु अमरदास जी की पुत्री बीबी बानो से हुआ था. जेठा जी की भक्ति भाव को देखकर गुरु अमरदास ने 1 सितम्बर 1574 को गुरु की उपाधि दी और उनका नाम बदलकर गुरु रामदास रखा. यानी रामदास जी ने सिख धर्म के सबसे प्रमुख पद गुरु को 1 सितम्बर, 1574 ई. में प्राप्त किया था और इस पद पर वे 1 सितम्बर, 1581 ई. तक बने रहे थे. उन्होंने 1577 ई. में ‘अम्रत सरोवर’ नामक एक नये नगर की स्थापना की थी, जो आगे चलकर अमृतसर के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

गुरु रामदास जी ने सिख धर्म के लोगो के विवाह के लिए आनंद कारज 4 फेरे (लावा) की रचना की और सिक्खों को उनका पालन और गुरुमत मर्यादा के बारे में बताया. यानी गुरु रामदास जी ने सिक्ख धर्म के लिए एक नयी विवाह प्रणाली को प्रचलित किया.

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.

jamshedpur-ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस: निशान सिंह know more about it.

jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

jamshedpur-शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने दी श्रद्धांजलि।know more about it.

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *