New Delhi- हरभजन सिंह धर्म परिवर्तन करने की बात पर तमतमाए, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को लताड़ा,know more about it

1 min read
Spread the love

New Delhi

 हरभजन सिंह धर्म परिवर्तन करने की बात पर तमतमाए, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को लताड़ा, कहा-भारतीय होने पर गर्व है…

टीम इंडिया के धुरंधर स्पिनर हरभजन सिंह ने संन्यास के बाद कमेंट्री की राह पकड़ी और फैंस को उनका अंदाज भी काफी पसंद आता है. अपने दिल की बात बेबाक अंदाज में रखने वाले इस दिग्ग्ज ने मंगलवार 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर कमेंट कर सनसनी मचा दी.

New Delhi:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के गुस्से से हर कोई वाकिफ है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान साथी खिलाड़ी श्रीसंत को लगाया गया उनका थप्पड़ लंबे वक्त तक चर्चा में रहा था. अब टर्बनेटर का पारा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के एक वायरल वीडियो की वजह से चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस वीडियो को साझा करने के साथ जमकर लताड़ लगाई है.

टीम इंडिया के धुरंधर स्पिनर हरभजन सिंह ने संन्यास के बाद कमेंट्री की राह पकड़ी और फैंस को उनका अंदाज भी काफी पसंद आता है. अपने दिल की बात बेबाक अंदाज में रखने वाले इस दिग्ग्ज ने मंगलवार 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर कमेंट कर सनसनी मचा दी. टर्बनेटर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के एक वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने इस पोस्ट करने वाले और इंजमाम दोनों हो की लताड़ा है.

Read This Also

हरभजन सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर उल्टा पुल्टा बोलने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को संभलकर बात करे की हिदायत दी. उन्होंने लिखा, ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है ? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिख होने पर भी नाज है. ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं.

जिस वीडियो पर हरभजन सिंह ने कमेंट किया है उसमें इंजमाम उल हक भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के उनके मौलाना की बातें सुनने के लिए लगातार जाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों ने नवाज पढ़ने के लिए अलग के कमरा बनाया था जहां इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान के साथ कुछ भारतीय खिलाड़ी भी जाते थे. वो नवाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे. उनकी बातों से कुछ तो इतने प्रभावित थे कि वो भी उनके जैसा बनना चाहते थे. हरभजन सिंह ने इसे पूरी तरह से बकवास बताया और इंजमाम को होश में रहकर बात करने की हिदायद दी है.

content source by: News 18 hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *