Good News-जमशेदपुर के स्पेशल पंजाबी फुड के निर्माता देशी डिलाइट ने लांच किया सूप एवं सैंडविच आइटम।know more about it.
1 min read
Good News
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर के स्पेशल पंजाबी फुड के निर्माता देशी डिलाइट ने लांच किया सूप एवं सैंडविच आइटम।
जमशेदपुर: पंजाबी फुड के निर्माता शहर के रिफ्यूजी कालोनी स्थित देशी डिलाइट्स द्वारा शुद्ध देशी घी से निर्मित की गयी पिन्नी एवं पंजीरी लोगों को खूब भा रही है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
एक सर्वे के मुताबिक ग्राहकों का कहना है कि उन्हें घर की बनी हुई शुद्ध देशी घी की पिन्नी तथा पंजीरी बाजार से कम रेट में मिल रही है। और सबसे बड़ी बात है कि यहाँ मेथी पिन्नी, अलसी पिन्नी, आटा पिन्नी, बेसन की पिन्नी ईत्यादि उपलब्ध है। जो कि मार्केट में नहीं मिलती है। यहाँ ग्राहकों को अपनी मांग के अनुसार हर प्रकार का आइटम मिल जाता है।
ग्राहकों की साकारात्मक डिमांड से उत्साहित होकर अब देशी डिलाइट्स द्वारा अपने ग्राहकों के लिए सूप एवं सैंडविच आइटम की शुरुआत की जा चुकी है। एक साक्षात्कार के दौरान निर्माताओं ने संवाददाता को बताया कि उनके यहाँ कई तरह के सुप एवं सैंडविच आइटम के अलावा पारम्परिक पंजाबी फुड का आर्डर भी लिया जाता है।
आर्डर करने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें।
7209630054,9113324803


ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।