jamshedpur-शहरवासियों के लिए खुशखबरी। सीजीपीसी द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य परियोजना का उद्घाटन 18 को।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
सीजीपीसी द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य परियोजना का उद्घाटन 18 को।
जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहरवासियों के सुविधा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए शुरू किया गया श्री गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी परियोजना का उद्घाटन शनिवार दिनांक 18- 1 -2025 को होगा।कार्यक्रम में सुबह 10 बजे आरंभ श्री सुखमनी साहिब। गुरबाणी शबद किर्तन 11:30 बजे से 12:30 बजे तक उपरांत गुरु का लंगर।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस संबंध में संस्था के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना सीजीपीसी द्वारा सभी वर्गों को सेवा और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।

सिख विजडम एकेडमी शिक्षा तथा श्री गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र स्वास्थ्य की सेवाओं के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
सिख विजडम एकेडमी की यदि बात करें तो यहाँ स्टैन्डर्ड 8th से लेकर स्टैन्डर्ड 12th तक की सभी विषयों की पढ़ाई शहर के जाने माने टीचर्स द्वारा कराई जा रही है। और स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो इस विभाग का नाम श्री गुरु राम दास जी भलाई केन्द्र रखा गया है। जिसमें शहर के नामचीन डाक्टर्स अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर हरप्रीत सिंह यूरोलॉजिस्ट, डॉ. राजिंदर सिंह जनरल फिजिशियन, डॉ. पि. के. साहू शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरविंदर सिंह डेन्टिस्ट, डॉ. अमरजीत सिंह जनरल फिजिशियन, डॉ. कुलजीत सलूजा गॉयको, डॉ. राजदीप सिंह जनरल फिजिशियन ओपीडी में मरीजों को देखेंगे।
प्रबंधकों का कहना है कि शहरवासी सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस उपक्रम का लाभ अवश्य लें। एक बार सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साक्ची स्थित ऑफिस में जरूर आयें। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए चलाये जा रहे कार्य की जानकारी अवश्य लें।

ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें