jamshedpur-गुरप्रीत सिंह मिंटू पहुंचे जमशेदपुर,कल श्रीगुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी की नयी इमारत का करेंगे उद्घाटन।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
गुरप्रीत सिंह मिंटू पहुंचे जमशेदपुर
कल श्रीगुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी की नयी इमारत का करेंगे उद्घाटन।
जमशेदपुर: मनुखता की सेवा नाम से पूरे विश्व में मशहूर संस्था के संचालक सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू आज जमशेदपुर शहर पहुंचे।
इसके पहले उन्हें सीजीपीसी के पदाधिकारी रांची एयरपोर्ट लेने पहुंचे। जहाँ उनका सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने फुलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
बताते चलें कि गुरप्रीत सिंह मिंटू पंजाब में मनुखता की सेवा नाम से एक संस्था के संचालक हैं। जहाँ अनाथ एवं दिव्यांग लोगों को सड़क से उठाकर अपने संस्था में लेकर आते हैं। और उनकी देखरेख और इलाज करवाने का काम करते हैं।

जमशेदपुर शहर की सिखों की सर्वोच्च संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कल यानी शनिवार दिनांक 18-1-2025 को सीजीपीसी के नवनिर्मित भवन में श्री गुरु राम दास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी का उद्घाटन सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान सरदार गुरप्रीत सिंह मिंटू के रांची एयरपोर्ट आगमन पर स्वागत करने के लिए मुख्य रूप से सीजीपीसी महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरिंदर सिंह शिंदे, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, सदस्य हर्षदीप सिंह, गुरपिंदर सिंह, नवदीप सिंह, परमिंदर जीत सिंह, ताज सिंह, इसप्रीत सिंह, लवली सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जेमको
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।